युवाओं, आमजन और अधिकारियो कर्मचारियों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक
सक्ती :- 27 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में होली मिलन उत्सव व स्वच्छता अभियान, स्वसहायता समूह के माध्यम से गाँव – गाँव में मतदान जागरूकता के लिए विविध गतिविधि आयोजित की गई है। इसी क्रम में आज स्वीप गतिविधि के तहत जनपद पंचायत मालखरौदा में सुबह के समय बीरभाठा चौक से पोता तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत सुबह के समय जैजैपुर से ग्राम पंचायत तुषार की ओर स्वीप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वीप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं, आमजन और अधिकारियो कर्मचारियों ने पूरे हर्षौल्लास के साथ दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी ली गई। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे है। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, युवक युवती, महिला, पुरुष सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुवे।