खरसिया:- SKS पावर प्लांट दर्रामुड़ा में पार्किंग स्थल की कोई व्यवस्था नहीं है इस प्लांट से बड़ी बड़ी कोयला एवं प्लाईएस लोड गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है कंपनी के पास में कई गांव है और गांव के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना होता है किसानो के खेतो में भी इसी रोड के माध्यम से खेत तक जाना होता है अभी गेहूं और धान लगी हुई है और यह की स्थिति इस प्रकार से बनी रहती है की दर्रा मुड़ा से कुरु भांटा तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती जिससे किसान को परेशानी होती है अपने खेत तक आने जाने में अभी गेहूं की कटाई भी हो रही है लेकिन sks पावर प्लांट अपने फायदे के लिए इस रोड का उपयोग करती है और मन मानी करती है । ग्रामीणों के कई बार कहने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि गार्डों को खड़ा करके धमकाया जाता है इसी रोड के माध्यम से स्कूली बच्चों का भी आना जाना होता है इस रोड पर कंपनी का एक भी गार्ड नही होता है गाडियां इतनी तेज रफ्तार से दौड़ती है की कभी भी दुर्घटना घट सकती है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है कंपनी प्रबंधन को अपने फायदे से ही मतलब है न की आस पास के ग्रामीणों से गांव वालों में कंपनी के इस तरह के मन माने रवैया से आक्रोश का माहोल है लगातार sks पावर प्लांट की मन मानी बढ़ती जा रही है । अगर कंपनी के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में ग्रामीण धरना देने पर विवस होंगे ये ग्रामीणों का कहना है ।