सक्ती:- 18 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा 16 मार्च 2024 को किये जाने के उपरान्त निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। जिसके अन्तर्गत 07 मई 2024 को मतदान एवं 04 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 उपधारा-10 (क) के तहत् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
अमृत विकास तोपनो द्वारा जिला सक्ती अंतर्गत अधिसूचित किए गए मतदान केन्द्र भवनो को निर्वाचन संबंधी कार्यों के सम्पादन के लिए तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रकिया समाप्त होने तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया गया है।