भाटापारा :- ग्राम खैरा, विकासखंड भाटापारा में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी / पशु मेला का आयोजन दिनांक 01.03.2024 को किया गया। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री इंद्र कुमार साव जी विधायक भाटापारा विधानसभा तथा अध्यक्षता श्रीमति ऊषा ध्रुव सरपंच खैरा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उक्त पशु मेला में ग्राम कोसमंदा, बकुलाही, धुर्राबांधा, गुड़ेलिया, मोपका एवं खैरा के 84 पशुपालकों द्वारा कुल 98 पशुओं का मेला स्थल पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री साव द्वारा अपने उद्बोधन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान में पहुचाने के लिये पशुपालकों से सहयोग की अपील किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने हेतु प्रेरित किया गया। प्रदर्शनी में लाये गये पशुओं में से उत्कृष्ठ पशुओं का विभिन्न नौ वर्गों में चयन जिला स्तर से गठित समिति द्वारा किया गया। उक्त सभी पशुपालकों को प्रथम द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र का वितरण मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव द्वारा एवं मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप संचालक डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त उप संचालक डॉ. एस. एन. अग्रवाल, डॉ. उपेन्द्र रात्रे, डॉ. वंदना रात्रे तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरूण सोनवानी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. पवन कुर्रे, डॉ. निर्मल चेलक, डॉ. प्रमोद पैकरा, डॉ. संतोष पुरैना, डॉ. शोभित, डॉ. श्वेता, डॉ. अंजुला, डॉ. रूपेश बघेल एवं समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. वंदना रात्रे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।