खरसिया :- ग्राम कुनकुनी में पहले से स्थापित उद्योग के चलते मुख्य मार्ग में आए दिन रोज भारी वाहनों की चपेट में आने से कई ग्राम वासी बेमौत मारे जा रहे हैं तथा साथ ही साथ गौ माता रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसको देखते हुए समस्त प्रभावित गांवों के लोग इस जनसुनवाई का विरोध करते हुए उद्योग स्थापित नहीं चाहते हैं जिस जगह पर प्लांट स्थापित हो रहा है वह धान उत्पादन के लिए विख्यात क्षेत्र है कंपनी से उड़ने वाले धूल डस्ट से जिससे किसानों की फसल पैदावार नष्ट हो जाएगा जल की संकट का सामना करना पड़ेगा जिस जगह पर प्लांट स्थापित हो रहा है वहां से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर इस क्षेत्र की एकमात्र महाविद्यालय स्थापित है वहां आत्मानंद विद्यालय, हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय हैं जिनमें पढ़ने वाले बच्चों की सेहत खराब होगा तथा पढ़ाई में बाधा होगा इसी प्रकार मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर आदिवासी बालिका छात्रावास स्थित है जहां धुएं बढ़ने से ध्वनि प्रदूषण से शैक्षणिक कार्य में बाधा उत्पन्न होगी जिस जगह पर प्लांट स्थापित किया जा रहा है वह छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना बहुत संख्या के रूप में पाया जाता है जो प्लांट स्थापित होने से भी विलुप्त की ओर हो जाएंगे इसी प्रकार से प्लांट के नीचे में जीवन दानी नाला जिसको दांतर नाला कहते हैं जिससे चपले,बेंदोझरिया, खैरपाली, टेमटेमा व पंड्रीपानी के लिए जीवन दयानी बारहमासी नाला है वासरी की वजह से नाला में पूरी गन्दगी फ़ैल गई है जिससे लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर होंगे दंतार नाला से कृषि कार्य व नहाने धोने तथा मवेशियों के लिए एकमात्र जीवन दाहिनी नाला है ग्राम पंचायत कुनकुनी ग्राम पंचायत खैर पाली वह ग्राम पंचायत बसनाझार विशाल पर्वत श्रृंखला है जहां वन्य जीव जंतुओं के साथ-साथ प्राकृतिक झरना व ऐतिहासिक गुफा है प्लांट स्थापित होने से ना तो कोई पर्यटन के लिए आएगा ना वहां किसी प्रकार के पेड़ पौधे व जल जंगल जमीन बचेगा वेदांता कंपनी की स्थापित होने से 11 ग्राम पंचायत 20 आश्रित ग्राम 50 आंगनवाड़ी 27 प्राथमिक शाला 15 माध्यमिक शाला चार हाई स्कूल 3 हायर सेकेंडरी स्कूल एक महाविद्यालय तथा पांच प्राइवेट स्कूल वी एक आदिवासी बालिका आश्रम 12 उचित मूल्य की राशन दुकान 13 शासकीय गोतन एक गौशाला पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक रेलवे स्टेशन एक ग्रामीण बैंक 10 तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र चार कृषि कार्यालय तीन धान खरीदी केंद्र स दो प्राकृतिक झरना दो पर्यटन स्थल व तीन जलाशय बांध है जो सभी वेदांता कंपनी की प्रभावित क्षेत्र में आते हैं इसको देखते हुए आसपास के सभी ग्रामवासी व जन प्रतिनिधि इसका भारी विरोध करेंगे तथा प्लांट स्थापना को स्थगित करने की मांग करेंगे।