खरसिया :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव जिला रायगढ़ के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के तहत प्राचार्य जीएस तिवारी के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर द्वारा रुक्मणी पावर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पावर प्लांट की कार्यप्रणाली व उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई।
व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर द्वारा बताया गया कि नवागांव हाई स्कूल में वर्ष 2018 से व्यावसायिक पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई है तथा बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के बारे में प्रैक्टिकल व थ्योरी के माध्यम से पढ़ाया जाता है तथा एक्टिविटी के माध्यम से सिखाया जाता है प्रत्येक माह अतिथि शिक्षक बुलाकर अलग-अलग टॉपिक पर व्याख्यान कराया जाता है
रुक्मणी पावर प्लांट के एमडी ऋषभ अग्रवाल तथा जीएम वी एन गुप्ता जी के दिशा निर्देश में तथा सत्येंद्र यादव द्वारा बच्चों को पूरे प्लांट का भ्रमण कराकर कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई इस दौरान और आर दर्शन , टी एस चंद्रा तथा प्रयांक शर्मा उपस्थित रहे