मतगणना के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सक्ती :02 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35- सक्ती के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36- चन्द्रपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37- जैजैपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एस. लावन्ना तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने तीनों विधानसभा के मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर की फाइनल बैठक ली। बैठक में उपस्थित तीनों विधानसभा के सामान्य प्रेक्षकों द्वारा मतगणना दिवस को प्रत्येक राउण्डवार संकलित किये जाने वाले जानकारियों के संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक राउण्ड की जानकारी संकलित हो जाने पर उसे संबंधित प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिसे प्रेक्षकों द्वारा जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाना है। बैठक में प्रत्येक राउण्ड की विधानसभावार जानकारी संकलित करने के लिए विधानसभावार माइक्रोआब्जर्वर को चिन्हांकित करते हुए संबंधित प्रेक्षक के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बैठक में मतगणना संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में तीनों विधानसभा के लिए नियुक्त सभी माइक्रोआब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।