मतगणना के लिए अंतिम प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
अंतिम प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल
सक्ती : 02 दिसंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के सक्ती, चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा के लिए कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा में बनाये गये विधानसभावार मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य संपन्न होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। नवगठित सक्ती जिले में ऐतिहासिक रूप से विधानसभा निर्वाचन की पहली मतगणना 03 दिसम्बर को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर्स ट्रेनर्स की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना के 1 दिवस पहले आज अंतिम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अंतिम प्रशिक्षण में मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी सभी शंकाओं को दूर करते हुए सुव्यवस्थित मतगणना कार्य के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हुए। अंतिम प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पन्ना के निर्देशन मे नवगठित सक्ती जिले में मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अंतिम प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को डाकमत पत्रों की गिनती की प्रक्रिया, ईव्हीएम से वोटों की गिनती के साथ ही मतगणना से जुड़े हर बिन्दुओं की जानकारी पुनः विस्तार से देते हुए शंकाओं को दूर किया गया। उल्लेखनीय है कि 03 दिसम्बर को पोस्टल बैलेट की मतगणना से शुरूवात करते हुए मतगणना कार्य किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि त्रुटिरहित मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझना जरूरी है। उन्होंने पूरी सतर्कता और सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने की बात कही। उन्होने मतगणना कार्य से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने और निर्धारित टेबल पर उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सावधानी से मतगणना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस तथा ईवीएम से मतों की गणना अलग-अलग टेबलों में की जाएगी। गणना की कार्यवाही मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
बालेश्वर राम, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के रिटर्निग अधिकारी पंकज डाहिरे, विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर के रिटर्निग अधिकारी दिव्या अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के रिटर्निग अधिकारी अरुण कुमार सोम सहित सभी विधानसभा के मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।