सक्ती –29 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सेवा मतदाताओं का इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से किये गये डाक मतपत्र जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किए जा रहे हैं। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी रूपेन्द्र पटेल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में 3 बजे जमा किया जा रहा है। आज बुधवार को राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट जमा हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार आज कुल 09 डाक मतपत्र सहित अब तक कुल 237 डाक मतपत्र जमा हो चुके है। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफ़ी भी करायी जा रही है। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी रूपेन्द्र पटेल, तहसीलदार आशीष पटेल, जिला कोषालय अधिकारी दशरथ प्रसाद सोनी, तहसीलदार विद्याभूषण साव, नायब तहसीलदार अनुराग भट्ट, डीपीएसओ मनीष मिश्रा सहित विभिन्न राजनैतिक दल के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहें।