Bhuchalnews: बरगढ़ के लोगों का कहना है लगभग पिछले 20 फ़रवरी से आग लग रखी है और आज की तारीख में आग अपना विकराल रूप ले चूका है आग लगने से कितने पेड़ पौधे जलके के राख़ हो गये है कितने जानवरों का घर उजड़ गया है खरसिया वन विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा अभी तक ठीक से आग को काबू करने का प्रयास नही किया वरना आज तक आग पर काफ़ी हद तक काबू हो चूका होता