Bhuchalnews खरसिया SDM रोहित सिंग को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिये
1 लिपिक संवर्ग विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एल बी संवर्ग की पूर्व सेवा की गड़ना विसंगति एवं समस्त लाभ
2 प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंसनरों को लंबित 5 % महगाई भत्ता
3 जन घोसणा पत्र में उल्लेखित 4 स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश
4 प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर अपनी मांगो को लेकर लोकतान्त्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम छेत्र अंतर्गतपंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाये