ग्राम पंचायत भकुर्रा मा शाला का पुरा मामला
लैलूंगा:-छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा को लेकर हर तरह की सुविधा और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की पहल एवं योजनाएं भी संचालित कर रही है जिससे की हर वर्ग के लोगों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके और मिल रही है।
छत्तीसगढ़ शासन अन्य विभाग की तुलना में देखा जाए तो शिक्षा विभाग को विशेष दर्जा देते हुए लाखों,करोड़ों रूपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर जा कर देखने से लाखों रुपए तो खर्च हुआ है लेकिन किस कार्य में यह पता नहीं।
लैलूंगा विकासखंड के सुदूर अंचल ग्राम पंचायत भकुर्रा में माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र में आज से पढ़ाई आरंभ हुआ जिसमें अब बच्चे की पढ़ाई शुरू हो गई लेकिन जब इन स्कूलों की बात कहें तो इन स्कूलों में बच्चों का भविष्य बनने के बजाय बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है इन स्कूलों की छतों और दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें हैं एक दो दिन के पानी में ही स्कूल की छतों से पानी रीझ कर टपकना शुरू हो गया है छतों की परतें गिरने लगे हैं जबकि अभी बरसात की शुरुवात है,संबंधित उच्च अधिकारियों को उक्त विषय पर तत्काल विशेष ध्यान देते हुए इन स्कूलों की बिगड़ी स्तिथि को सुधारने का कोशिश करनी चाहिए। इससे पहले की कोई बड़ी घटना घट जाए ।