कोरबा :- पुलिस थाना पाली के नवनियुक्त थाना प्रभारी अभिनव कांत ठाकुर (टी आई) के पदभार ग्रहण करने के बाद आज पाली के पत्रकारों ने सौजन्य मुलाकात करते हुए पाली क्षेत्र की आबोहवा से अवगत कराया। पत्रकारों ने पाली क्षेत्र में होने वाले अपराधों, दुर्घटनाओं, विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराया। टीआई श्री ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने यथासंभव प्रयास पहल किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ तथा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।