बिलासपुर :- शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा तो मिला मगर यह एक छलावा मात्र ही हैl
अगर विकास की बात करें तो निगम द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण आम जनता के लिए अब सिरदर्द बन चुके हैंl
बिलासपुर शहर में किस समय किस जगह किस रास्ते को खोद दिया जाएगा यह किसी को नहीं पता और यह गड्ढे जन हानि एवं कहीं-कहीं तो मौत का भी कारण बन रहे हैंl
नाला निर्माण का एक उदाहरण मगरपारा चौक से इंदु चौक के मध्य मार्ग पर देखने को मिला इस नाला निर्माण के चलते वहां से निकलने वाले राहगीरों को पिछले कई महीनों से जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह तो अपनी जगह है साथ ही वहां रह रहे नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए भी यह नाला निर्माण एक सर दर्द बनकर रह गया है l
नाला निर्माण के लिए जो खुदाई की गई है उसमें वहां रह रहे लोगों के नल कनेक्शन खुदाई के समय कट गए हैं जिनका पुनः कनेक्शन जोड़ने का कार्य पिछले डेढ़ माह से अधूरा हैl
मगरपारा चौक से इंदु चौक के बीच स्थित वहां के रहवासियों ने अंत में परेशान होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर वह हो रही अपनी परेशानी से अवगत करायाl
तत्काल आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला अपने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचकर जब वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई तो उन्होंने उस एरिया के नगर निगम सुपरवाइजर से फोन पर बात की जिस पर नगर निगम सुपरवाइजर ने यह कहकर डालने की कोशिश की की नल कनेक्शन इस कारण नहीं हुए हैं कि कोई पार्ट उपलब्ध नहीं l
इसके पश्चात नगर निगम के सुपरवाइजर महोदय ने फोन उठाना तो दूर अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया तत्पश्चात उन्होंने निगम कमिश्नर कुणाल दूतावास जी से संपर्क कर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करायाl
कुणाल दुदावत जी द्वारा जानकारी मिलने पर जब निर्देश दिए गए तो तत्काल नगर निगम के प्लंबर एवं सुपरवाइजर महोदय वहां कुछ पाइप एवं सामान लेकर पहुंचे और वहां पीने के पानी की समस्या को पिछले 2 माह से झेल रहे रहवासियों के नल कनेक्शनों को जोड़कर पानी उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ कियाl
यहां पर प्रश्न यह उठता है कि ऐसा कौन सा पार्ट था जो पिछले 2 माह से नगर निगम को उपलब्ध नहीं हो रहा था जिसके कारण यहां के रहवासी पीने के पानी से वंचित थे और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत जी तक यह मामला पहुंचते ही तुरंत जो पाठ पिछले 2 माह से निगम के पास उपलब्ध नहीं था वह कैसे उपलब्ध हो गयाl
इस मार्ग पर एक क्लीनिक भी है व्यापारियों की दुकानें भी हैं लोगों के घर भी हैं क्लीनिक में आने वाले मरीज बुजुर्ग वहां रह रहे आम नागरिक एवं बुजुर्ग पिछले 2 माह से इस नाला निर्माण कार्य के चलते पीने के पानी से वंचित रहे यह कहां तक उचित l
नाला निर्माण एवं विकास के नाम पर जो खुदाई शहर में हो रही है उसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि आज मानसून का आगमन बिलासपुर शहर में हो चुका है और बिलासपुर शहर फिर जलभराव की समस्या से ग्रसित हो रहा l
आम आदमी पार्टी द्वारा इस संबंध में भी पूर्व में ही जिलाधीश महोदय एवं निगम कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपकर यह सभी कार्य समय रहते पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया था जिससे बिलासपुर शहर में हो रहे जलभराव से जो आम नागरिकों को परेशानी होती है उससे बचा जा सके किंतु निगम की लापरवाही एवं धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के चलते आज भी बिलासपुर शहर में जलभराव की समस्या से बिलासपुर के नागरिक जूझ रहे हैंl