खरसिया । शनिवार 17 जून 2023 ग्राम पंचायत बड़े देवगांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री श्री उमेश पटेल कलेक्टर जिला रायगढ़ जिला सक्ती, एस डी एम राजस्व और PWD खरसिया को ज्ञापन प्रस्तुत कर सक्ती टुन्ड्री मार्ग में ग्राम पंचायत बड़े देवगांव के भौगोलिक सीमा के अंतर्गत अडभार मैदान से कनेटी पुल तक लगभग तीन किमी की सीमा में जर्जर हो चुके सड़क और उसमें निर्मित गड्ढों का बरसात पूर्व मरम्मत किये जाने की मांग किया है इस संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि सक्ती टुन्ड्री मार्ग कुल लम्बाई 13.481 किमी का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत बड़े देवगांव के भौगोलिक सीमा के अंतर्गत कुल खसरा नंबर 198 कुल रकबा नंबर 1.2019 हेक्ट. जमीन का अधिग्रहण करने के लिए प्रतिकार और पारदर्शिता अधिनियम 2013 की धारा 19 के तहत प्रकाशन किया जा चुका है परन्तु संबंधित हितग्राहियों को मुआवजा भुगतान नहीं होने एवं अन्य कारणों से पुनर्निर्माण कार्य आरम्भ नहीं किया जा सका है उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जर्जर सड़क में निर्मित गड्ढों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है जनधन की भद्र हानि हो सकती है इसे देखते हुए जनहित द में मरम्मत कराया जाना आवश्यक है इस संबंध में उन्होंने उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।