खरसिया,05 मई । पत्रकार संघ खरसिया ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को बरगढ़ स्थित जय सिध्देश्वर नाथ मंदिर के आवासीय परिसर में वट एवं पीपल का वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पत्रकार संघ खरसिया के उपाध्यक्ष जय प्रकाश डनसेना ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं कहा कि पर्यावरण संतुलन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए हमें भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प आज लेना चाहिए।
संघ सचिव हेमेंद्र दर्शन ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य जीवन से जुड़ा विषय है पर्यावरण का संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्व पर्यावरण दिवस मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य को और अधिक गहरा करने के लिए प्रेरित करता है।
आशु पटेल ने बताया कि आज पर्यावरण कितना प्रदूषित है आप सभी परिचित हैं और पर्यावरण और जंगल का महत्व आप सभी जानते हैं क्योंकि यह जीवन ही हमारा पर्यावरण से ही है तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं संरक्षण करें ताकि हम फिर से पर्यावरण को संतुलित बना सकें।
संघ के संरक्षक जैकी चौहान ने बताया कि वृक्षारोपण कर अधिकतर लोग सोशल मीडिया में फोटो खिंचा कर वायरल करते रहते हैं कार्ड तो लगा कर चले जाते हैं लेकिन उनकी संरक्षण करना भूल जाते हैं पेड़ों एवं जंगलों के संरक्षण करना अहम हिस्सा है।
सह- सचिव विद्या चौहान ने बताया कि पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी के मूल कर्तव्य है विश्व पर्यावरण दिवस पर सिद्धेश्वर नाथ बरगढ़ के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और इसे अपने पुत्र के समान देखरेख संरक्षण करने का भी शपथ लिया गया।
पत्रकार जैकी चौहान, विद्या चौहान, आशु पटेल, हेमेंद्र दर्शन जय प्रकाश डनसेना एवं अन्य पत्रकार साथीगण की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया एवं क्षेत्रवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।