समाचार
सक्ति। 02 जून 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन के लिए स्ट्रॉन्ग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं गणना स्थल के उचित जगह चिन्हांकन के लिए सक्ती नंदेलीभाठा स्थित कृषि उपज मंडी एवं वेयर हाउस आदि भवनों का निरीक्षण करते हुवे आवश्यक तैयारी हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली, सुव्यस्थित रैंप आदि सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे, सक्ती तहसीलदार मनमोहन सिंह, ट्रेजरी अफसर राकेश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।