आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा पिंटू यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तेलिकोट के आगनबाड़ी में पानी ब्यवस्था व सभी आगनबाड़ीयो के बिगड़े पंखों को बनवांने के मांग को लेकर महिला बाल विकाश अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया
आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की ग्राम पंचायत तेलिकोट के आगनबाड़ीयो की स्तिथि दयनीय है पीने के पानी के लिए आगनबाड़ी सहायिका को आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा
वही पानी से बच्चों के लिए खाना बनाना पड़ रहा है वही इस भीषण गर्मी में मासूम बच्चों को पंखा का भी सुख सुविधा नही मिल पा रहा है जिस समस्या के चलते बच्चे आगनबाड़ी पड़ने नही आ रहे है
आगनबाड़ी सहायिका व मेडम का कहना है की कई बार गाँव के सचिव व सरपंच को बोलने के बावजूद भी ध्यान नही दिया जा रहा है आज खरसिया शिवसेना इकाई ने जनपद पंचायत CEO व महिला बाल विकाश अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन देकर उक्त समस्यओं को जल्द से जल्द पूरा करने का मांग किया गया है मांग पूरा नही होने पर खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा जनपद कार्यालय व महिला विकास कार्यलय का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी !
ज्ञापन देने गए शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव , मीडिया प्रभारी अमित बघेल ,युवा नेता घासीराम यादब राजू राठौर आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे