बलौदाबाजार :- दिनाक 30/5/2023 को भाटापारा और सिमगा ब्लॉक मे काग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में बहुत ही अच्छा काम कर रही है भूपेश सरकार से छत्तीसगढ़ के गरीब किसान युवा बेरोजगार अधिकारी कर्मचारी व कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता बहुत ही खुश हैं भूपेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 2 साल का कोरोना लॉकडाउन के होने के बावजूद भी भूपेश सरकार की विकास की गति कहीं नहीं रुकी भूपेश सरकार आज पूरा देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं और साथ में कांग्रेस पार्टी का भी नाम रोशन कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 90 विधानसभा सीट है जिसमें 70 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और अभी वर्तमान में भूपेश सरकार की कार्य अच्छी होने के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में 80 सीट हासिल करने का लक्ष्य को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दिया दी जा रही है इसी की कड़ी में आज भाटापारा एवं सिमगा ब्लॉक में भी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र नवरत्न (जितु) के नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग में नए कार्यकर्ताओं को भी पद भार दिया गया है जिसमे प्रमुख रुप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीपक घृतलहरे ,जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र रात्रे , जिला कोषाध्यक्ष नुक्कु टंडन ,सुभाश कोशले ,
भाटापारा से ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी निगम मंडल सदस्य सतिश अग्रवाल
सिमगा से ब्लॉक अध्यक्ष के के नायक जिला काग्रेस कमेटी से जिला उपाध्यक्ष चन्दू साहु
के उपस्तिथि मे अनुसूचित जाति विभाग काग्रेस कमेटी भाटापारा ब्लॉक अध्यक्ष
के रुप में अमावश मनहरे जी व
ब्लॉक उपाध्याय श्रवण घृतलहरे जी को नियुक्त किया गया
और साथ ही सिमगा ब्लॉक से जिनेन्द्र भारती जी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया व जिला उपाध्यक्ष चन्दशेखर मारकंडे, अर्जुन टोन्डे जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष, जितेन्द्र बघेल को ब्लॉक सचिव, सोभीत को ब्लॉक महासचिव, महेश मिर्री को ब्लॉक प्रभारी, हीरा बंजारे को ब्लॉक कोषाध्यक्ष,
मोती गहरे को ब्लॉक उपाध्यक्ष,
चन्दशेखर खंडेलवाल को ब्लॉक महासचिव, हेमदास को ब्लॉक सचिव नियुक्त किया गया
सदस्य पुरन कुर्रे, आकाश, महेश, तमिस, घनशयाम, लखन, संतोष, सतंलाल, गौतम, सागर, अमन,
कुंदन, अमित, कमलेश,
विनय, कोमल, धनेश्वर, मुकेश, अजय, चंदन, प्रीतराम, ईश्वर, जितेन्द्र, अजय जागंडे,
अशोक, आदि काग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे