रायगढ़। 29 मई 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में विश्व महिला माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य किशोरी और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिये जागरूक करना एवं आसपास के नकरात्मक सामाजिक मानदंडो को बदलने के लिये मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को माहवारी मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के बारे में, मासिक धर्मो में किये गये नैतिक नियम मासिक धर्म के समय किशोरी /महिलाओं के जीवन में होने वाले शारीरीक व मानसिक बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए व चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो अब रूकना नही, क्योंकि महिलाओं की माहवारी अभिशाप नहीं प्रकृति का वरदान है। इसलिए माहवारी पर शर्म नहीं, बात करें इन बातों को गहराई से किशोरियों को बतलाया गया।
कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के द्वारा ड्राइंग/पेंटिग की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद श्रीमती ईश कृपा तिर्की, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, प्रभारी मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री पी.डी.बस्तिया, फिजियोथैरिपिस्ट डॉ भावना साहू, यूनिसेफ के सहयोग से जिला समन्वयक दिव्या राजपूत उनके सहयोगी रोको टोको टीम/ग्लर्स कालेज के किशोरी बालिकाएं/छात्राएं एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।