खरसिया।रायगढ़ पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने खरसिया तहसील के ग्राम उल्दा में स्थित 49 नंबर हाईवे पर एक कार्यवाही की है, जिसमें उन्होंने एसकेएस कंपनी की तीन फ्लाईएस गाड़ियों को पकड़ा है। जिनमे 3 हाइवा गाड़ियां जिनका नंबर CG 11 BE 1395,CG11 BD 8204, CG 11 AZ 4850 है।इस कार्यवाही के बाद प्रति टन 1500 पेनालिटी लगाने की बात कही गयी। इन तीन गाड़ियों को तुरंत ही छोड़ दिया गया है। यह कार्यवाही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है।
यदि कोई गाड़ी पेनल्टी के बाद भी अधिक वजन के साथ चलाई जाती है, तो इससे जुड़ी कार्यवाही का अधिकार अधिकारी को होता है पर अधिकारी का कहना है की इससे ज्यादा कार्यवाही करने का अधिकार हमारे पास नही रहता है । वे इस प्रकार की गाड़ियों को रोक सकते हैं और उन्हें अतिरिक्त पेनल्टी लगा सकते हैं, साथ ही गाड़ी का सीज़र भी कर सकते हैं। इस तरह की कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए अहम होती है।
इसके अलावा, इस प्रकार की गाड़ियों के लिए दस्तावेजी, वजनमापी, और संबंधित अनुभव का नियमित प्रमाणन कार्य भी किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि गाड़ी और संबंधित यातायात नियमों को पूरा कर रही है और उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है।