रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेट मुलाकात में आये छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जब कुदमुरा रेस्ट हॉउस के लिए हेलीपेड से जा रहे थे उसी समय मुख्य मार्ग में अपने समर्थकों के साथ खड़े पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वाहन को रुकवा कर उनसे महामाला को लिया एव स्वागत करते साथ रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दिए गए विकास की सौगात के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया….!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ,राजीव मितान क्लब जिला समन्वयक नाशिमा बानो,पूर्व सचिव जय किशन पटेल,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बंटी प्रजापति,आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,मज़दूर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अमरूदास,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,मनकी यादव,प्रीति पटेल,शाहरुख सिद्दिकी,राहुल यादव,पवन पटेल,हरीश पटेल,विनय,अकरम खान,रोहन चौहान,विमल चौहान,सूरज कुमार,बजरंग यादव,उपकार चौहान और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…..!