शक्ति। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.02.2023 को प्रार्थी ताराचंद पटेल साकिन कोसमंदा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 के दरम्यानी रात्रि में घर के आलमारी के अंदर में रखे नकदी रकम 3,23,000/रु. एवं रेडमी मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा के सिटकनी को खोलकर घर के अन्दर में रखे आलमारी के दरवाजा को खोलकर चोरी करके ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 55/2023 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।विवेचना दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोसमंदा के रहने वाला चुरावनदास दास महंतके द्वारा एक काला रंग का रेडमी मोबाइल रखकर बिक्री करने के लिए सपोस के बस स्टेण्ड में इंतजार कर रहा है।कि सूचना पर जा कर तस्दीक किया सही पाया नाम पता पूछने पर अपना नाम चुरावन दास महंत ग्राम कोसमंदा बताया जिसके पास एक रेडमी मोबाइल मिला जिसके बारे में पूछताछ करने पर चोरी का मोबाइल होना बताया एवं कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक के दरम्यानी रात में अपने दोस्त लालमणी पटेल के सांथ में उसके गांव का ताराचंद पटेल के घर में घुस कर उक्त मसरुका चोरी करना बताया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपी 1. चुरावनदास महंत पिता मानिकदास महंत उम्र 23 वर्ष ग्राम कोसमंदा 2. लालमणी पटेल पिता लाभोराम पटेल उम्र 43 वर्ष गाम कोसमंदा थाना डभरा को दिनांक 16.05.2023 के 13/40, 13/50 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के.के.महतो थाना प्रभारी थाना डभरा, उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे आरक्षक मनीष राजपुत, वेशकुमार जाटवर, शिव कुमार यादव, सुरेश बघेल, देवनारायण चन्द्रा, लक्ष्मीनारायण राठौर व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।