खरसिया। जानकारी के अनुसार भजन सम्राट संजय मित्तल द्वारा पूर्व में खरसिया आकर उन्होंने वायदा किया था कि वे एक बार और खरसिया आएंगे परंतु सीमित लोगों के बीच ही अपना भजन गाएंगे आज उनके द्वारा टीआईटी कॉलोनी स्थित मदन गर्ग के निवास स्थान पर पहुंचे जहां नगर के श्याम भक्त जोकि चुनिंदा ही लोग वहां पहुंचे थे उनके आगमन की सूचना किसी को नहीं दी गई थी उनके भजन सुनने के लिए बहुत लोग लालायित थे परंतु कोई भी प्रचार-प्रसार ना होने के कारण वे भजन का लाभ नहीं उठा सके परंतु उनके भजनों को यूट्यूब में डायरेक्ट रीले किया गया था सुनकर संतुष्ट होना पड़ा पहली बार वे शाम 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लगातार भजनों का ताता लगा कर लोगों को भजन के प्रति मोह लिया मदन गर्ग द्वारा क्योंकि उनके घर में यह भजन संध्या रखी गई थी परंतु धर्म प्रेमियों के लिए उसके उनके घर के बाहर प्रोजेक्ट लगाकर लोगों को उनके भजन का आनंद लेने की व्यवस्था की गई थी मदन गर्ग द्वारा भजन सम्राट संजय मित्तल के इस प्रोग्राम से काफी गदगद रहे क्योंकि यह प्रोग्राम मित्तल जी द्वारा निशुल्क किया गया था और उन्होंने अपना वादा पूरा किया कि खरसिया आकर वह सीमित लोगों के बीच भजन सुनाएंगे जन चर्चा है कि उनको न सुनने के कारण अन्य भजन मंडलियों द्वारा उनके प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई जा रही है