रायपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा की। संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परिणाम में कक्षा 10वीं में 92.66% अंक के साथ मोना मार्डन हायर सेकेंड्री स्कूल बरमकेला की छात्रा रीतिका नंद पिता जयकिशोर नंद माता ज्योत्सना नंद ग्राम मानिकपुर ने अर्जित किया है। 89.83% अंक के साथ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बोंदा स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यापीठ साक्षी चौहान पिता सुरेश चौहान माता मंजू चौहान ग्राम बोंदा को प्रथम स्थान मिला।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सरिया अंचल के दो चौहान छात्राओं ने जिले के साथ साथ अपने स्कूल, ब्लॉक,तहसील तथा अपने समाज के साथ अपने घरवालों का नाम रौशन किया है। और जिले का मान बढ़ाया है।
छात्राओं को अपने स्कूल व समाज के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने रीतिका नंद और साक्षी चौहान को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की है।