खरसिया। ग्राम भेलवाडीह मे दबंगों के द्वारा जबरन निजी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है आवेदिका विजय पटेल स्वर्गीय नेतराम पटेल जो की ग्राम भेलवाडीह की मूल निवासी है जिनकी निजी भूमि जिसका खसरा नंबर 54/1/10 शामिल नंबर 56 रकबा 0.232 हे.भूमि स्थित है उक्त भूमि पर अनावेदक द्वारा 4फिट चौड़ा तथा 145 फिट लंबा भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर ईट रेतीं व गिट्टी गिराया जा रहा है तथा मना करने पर आवेदिका को बे मतलब धमकाया जा रहा है तथा गंदी गंदी गली गलौज किया जा रहा है जिसकी शिकायत माननीय न्यायालय नायब तहसीलदार खरसिया जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ मे किया है