खरसिया। तहसील खरसिया अंतर्गत ग्राम नवापारा के ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर मरघट मे बेजा कब्ज़ा कर मकान बनाने की शिकायत की गयी है। ग्रामीणों ने अपने शिकायत मे बताया की पुरुषोत्तम गबेल पिता संतराम गबेल द्वारा ग्राम के महंत समाज के मरघट मे बेजा कब्ज़ा कर मकान बनाने का प्रयास किया जा रहा है. नीव की खुदाई किया जा रहा है अगर पूर्ण कब्ज़ा हो जायेगा तो हमारे महंत समाज का अन्य मरघट के लिए जगह नहीं होने के कारण उक्त जमीन से बेजा कब्ज़ा हटवाए जाये.