रायपुर। पूर्व सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता नंदकुमार साय ने BJP और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उन्होंने पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। आपको बता दें कि नंदकुमार साय आदिवासी समाज के बड़े नेता है और समाज में उनकी अच्छी पकड़ है। विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
पत्र में पार्टी के नेताओं पर आरोप
भाजपा नेता नंदकुमार साय ने पत्र में लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया। जिसके लिये मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ।
परन्तु पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरूद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूँ तथा बहुत गहराई से विचार करने के पश्चात् मैं भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ।