खरसिया। खरसिया के ग्राम भेलवाडीह मे संगीतमय श्रीमद भागवत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उत्साह युवा समिति भेलवाडीह विशेष सहयोग कर्ता है। संगीतमय श्रीमद भागवत का आयोजन सोमवार 24.04.23 से प्रारंभ होकर मंगलवार 02.05.23 को समापन होगा। कथा का वाचन पंकज तिवारी महराज के द्वारा किया जा रहा है। कथा के सप्तम दिवस जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व कलार समाज के प्रदेशअध्यक्ष विजय जयसवाल शामिल हुए।समिति को सहयोग के रूप मे विजय जायसवाल द्वारा 10000 रूपये प्रदान किया गया। कथा सुनने के लिए आसपास के और दूर दूर से ग्रामीण भारी संख्या मे पहुँच रहे है और कथा का रसपान कर रहे है। उत्साह युवा समिति भेलवाडीह – हीरामणि ,राकेश पटेल,संतोष पटेल,समेलाल,भोला रितेश,दुर्गेश,संजय,कन्हैया,हरिशंकर,अर्जुन पटेल,मनोज पटेल,सुरेश पटेल, और समस्त ग्रामवासी भेलवाडीह विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।