इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से निकलकर सामने आ रही है जहां लैंडलाइन ब्लास्ट होनें की घटना में वाहन चालक सहित 11 जवान शहीद हो गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर शोक जताते हुए शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में नक्सली विरोध अभियान के लिये डीआरजी बल पर नक्सलियों के लैंडलाइन ब्लास्ट में 11 जवानों के शहीद हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पिकअप वाहन बैठे 10 जवान शहीद हुए हैं। साथ ही पिकअप वाहन के ड्राइवर की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है।
शहीदों में डीएफ और सीएफ के जवान इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर मैं इस घटना में 11 जवान शहीद हो गए हैं। यहां जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे जब यह गस्त पर गए थे तो यह जवान पैदल गए हुए थे लेकिन लौटते टाइम थकान के कारण एक पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर वापस कैंप की ओर आ रहे थे इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।