खरसिया। तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती दीप्ति बरवा के द्वारा रविवार को प्री मैट्रिक आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास में शिविर का आयोजन किया। जिसमें न्याय संबधी जानकारी तथा महिलाओं से सम्बंधित कानून की जानकारी न्यायधीश महोदया द्वारा दी गयी।
वहीं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी देते हुए अधिवक्ता सुमीत रावलानी ने साइबर अपराध में ठगों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली विधि, सोशल साइटों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराध से बचाव को लेकर सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया। वहीं फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड व सावधानियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ छात्रावास अधीक्षक दीपक सिदार, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सरिता पटेल, दानी धिरहि एवं पैरालीगल वालंटियर अवधेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सारथी सहित अन्य उपस्थित रहे।