रायगढ़।अपराध घटित करने बाद पुलिस एवं न्यायपालिका की प्रक्रियाओं से बचने भाग रहे अपराधियों पर नकेल कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार द्वारा अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश जारी किए गए हैं, निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक 876 राजेश राठौर, आरक्षक 1012 बृजमोहन नायक का टीम बनाकर लगातार अनेक वर्षों से फरार चल रहे वारंटीयों के पतासाजी हेतु लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखवीरों का जाल बिछाकर पिछले कई वर्षों से अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे *05 स्थायी वारंटी* नानकी उर्फ धनेश जांगड़े पिता विष्णु जांगड़े उम्र 25 वर्ष निवासी बंदोरा थाना मालखरौदा जिला शक्ति, गणेश धनवार पिता जगत राम उम्र 32 वर्ष निवासी सरायपाली थाना खरसिया, मदन अगरिया पिता कर्मसाय उम्र 35 वर्ष निवासी बरतापाली थाना धर्मजयगढ़ तथा साधन अगरिया पिता फुल साय उम्र 40 वर्ष निवासी सेमीपाली थाना धर्मजयगढ़ और नरेश कुमार चौहान के सकुनत में दबिश देकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल दाखिल के आदेश पर सभी वारंटीयो को जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है । खरसिया पुलिस का आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।