शक्ति। भारतीय सविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर महिला जागृति शाखा सक्ति ने स्वच्छता दीदियों के साथ एस एल आर सेंटर में स्वच्छता दीदियों को निम्बू पानी पिलाया एवम फल वितरण कर बाबा अम्बेडर की जयंती मनाया वही पार्षद रिक्की सेवक भी उपस्थित रहे और उन्होंने केक काटके बाबा साहेब की जयंती की सुभकामनाये दी इस पावन मोके पर महिला जागृति शाखा की अध्यक्षा श्री मति रीना नरेश गेवाडिन ने कहा बाबा ने अपने जीवन मे बहुत ही संघर्ष किये और उनसे हम प्रेरणा लेकर जीवन पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहे अम्बेडकर जी ने संविधान का निर्माण किया जो भी भारतीय लोकतंत्र का आधार है एवम पार्षद रिक्की सेवक ने कहा कि आज हम सब यहां एक मंच पर उपस्थित होकर बिना किसी भेद भाव के बाबा की जयंती मना रहे है ये बाबा साहब की ही देन है समाज के दबे कुचले लोगों को सर उठा के जीने का हक बाबा साहेब की वजह से ही मिला बाबा जी को हम सब दिल से नमन करते है इस मौके पर महिला जागृति शाखा की अध्यक्षा रीना नरेश गेवाडीन पार्षद रिक्की सेवक के साथ साथ रीतू अग्रवाल,गुड्डी अग्रवाल,मीनू अग्रवाल,रंजना गोयल,हेमलता अग्रवाल भी उपस्थित थे