Bhuchalnews: रायगढ़ :- जिले से महज 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत समरूमा के आश्रित ग्राम पूंजीपथरा में जहां आज लगभग 50 कंपनी संचालित है, जहा पर लाखों की संख्या में आज कार्य करने वाले वर्करों का रहना बसना पूंजीपथरा क्षेत्र में होता है जहां पर आज बहुत बड़ा मार्केट भी लगता है । उसी का फायदा उठाते हुए कुछ वहां के स्थानीय लोग अपने दबंगई से खुलेआम देसी महुआ एवं अंग्रेजी शराब का व्यापार कर फल फूल रहे हैं । लेकिन वहां का गंदा माहौल को देखकर वहां के स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष कई बार लिखित शिकायत पूंजीपथरा थाना में भी कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई उनको नजर नहीं आई और आज भी पूंजीपथरा महुआ चौक पर खुलेआम देशी विदेशी मदिरा का बड़ा मार्केट सुबह-शाम लगता है। और वहां पर जगह-जगह कांच के टुकड़े एवं डिस्पोजल पानी का बॉटल इधर-उधर बिखरे हुए गंदगी बहुत ही अधिक मात्रा में हो रहा है जिससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और तो और वहां जगह जगह रोड पर बैठकर पीते हैं जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है यूं तो आज क्षेत्र में इतना सारा इंडस्ट्रियल कंपनी खुलने के बाद पर्यावरण तो ऐसे ही दूषित हो ही रहा है और ऊपर से चोरी छुपे देशी विदेशी मदिरा बेचने वालों के कारण जगह-जगह गंदगी भी फैल रहा है, वहां के स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में थाना तो है लेकिन आज दारू बेचने वालों के ऊपर कभी भी कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आती है।