Bhuchalnews: शक्ति। विधानसभा चुनाव नज़दीक आते आते राजनीतिक गलियारों में जहाँ एक तरफ चुनावी सरगर्मी तेज़ होती दिख रही है वही पिछले 1 दसक से ठंडे पड़े भाजपा के सांसदों की निष्क्रियता को बयां करते हुए सक्ति के वार्ड क्र 15 के युवा पार्षद रिक्की सेवक ने कहा कि भाजपा सिर्फ जाती धर्म के प्रपंचो में पड़ी रहती है उन्हें जनता से कोई सरोकार नही इसका जीता जागता उदाहरण पिछले 1 दशक से निर्वाचीत हुए सांसद है जिन्होंने क्षेत्र के लिए कोई ऐसा कार्य नही किया जिनको वो उपलब्धि के रूप में जनता को बता सके इस कार्यकाल से पहले भी भाजपा से सांसद कमला पाटले थी और अभी गुहराम अजगले जी है पर इनके दर्शन तक दुर्लभ है तो क्षेत्र के विकास की बात तो क्या ही किया जाए पिछले 1 दशक से इन सांसदों ने सिर्फ जनता को निराश ही किया है ये बात मैं इसलिए कह रहा हु क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार विकास कार्य हो रहे है लेकिन जांजगीर एवम सक्ति जिले के लिए जनता द्वारा चुने गए सांसदों द्वारा कोई भी सरहनीय प्रयास नहीं किया गया जब भाजपा की सरकार राज्य में थी तो भी पिछले सांसद ने कोई रुचि नही ली क्षेत्र के विकास हेतु