खरसिया। रायगढ़ जिले अंतर्गत खरसिया ब्लॉक मे आज पत्रकारों की एक बैठक वन विभाग विश्राम गृह मे आहूत की गयी थी.जिसमे सर्वसम्मति से खरसिया पत्रकार संघ का पुर्नगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,सचिव, सरक्षक, उपाध्यक्ष,सह सचिव, उपकोसाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई।नैनानंद वैष्णव,दयाशंकर दर्शन जैकी चौहान संरक्षक बनाए गए हैं. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तारेन्द्र डनसेना को दी गयी है. टंकेश्वर राठौर उपाध्यक्ष,जयप्रकाश डनसेना उपाध्यक्ष, राजा खान उपाध्यक्ष, हेमेंद्र दर्शन सचिव,लक्ष्मी पटेल सह सचिव, विद्या चौहान सह सचिव,एवन बंजारा कोषाध्यक्ष,गुलाब डनसेना उपकोषाध्यक्ष,रवि पटेल उपकोषाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल डनसेना,आशुतोष पटेल, मंगलेश डनसेना, गोपाल डनसेना, पूजा जायसवाल, यशोदा यादव कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे गठन किया गया है।