Bhuchalnews: शक्ति पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवम पिंटू ठाकुर की अगुवाई में नवयुवक दल ने निकाली भव्य हनुमान जयंती रैली
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर कोंग्रेसी नेता हनुमान भक्त पूर्व नपा अध्यक्ष की अगुवाई में नवयुवक दल सक्ति ने भव्य हनुमान जयंती रैली निकाली जिसमे प्रमुख रूप से नवयुवक दल के युवा ध्रुव सारथी,पीयूष वर्मा,साहिल सागर,यश सागर,खतरा भाई,एवम सभी साथी गण रैली में उपस्थित थे इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल जी ने बताया कि नवयुवक दल सक्ति में लगतार धार्मिक आयोजन एवम समाज सेवा में लगे रहते है तो वही पिंटु ठाकुर ने बताया कि युवाओं द्वारा का इस तरह से धार्मिक आयोजन किया जाना चाहिए हनुमान जयंती पर मैं इस रैली के लिये नवयुवक दल को बधाई देता हूं