Bhuchalnews: खरसिया आज हनुमान जन्म जयंती के शुभ दिन पर विजय जायसवाल का खरसिया तहसील के हर गांव में सुबह से रात तक अपने तमाम साथियों के साथ सघन जनसम्पर्क जारी रहा और जहाँ जहाँ हनुमान जी का मंदिर था और कार्यक्रम हो रहा था वहां अपने स्वेच्छा से चंदा भी दे रहे थे विजय जायसवाल अपने हर गांव के युवा साथियो से हमेशा मिलते जुलते रहते है और उनका दुःख सुख बांटते है और हर जरुरत मंद लोगों की मदद भी करते है विजय जायसवाल आज रात 9 बजे खरसिया तहसील के मदनपुर बस्ती हनुमान मंदिर अपने साथियो के साथ हनुमान जी का दर्शन करने बहुचे और समिति को 5000 चंदा भी दिये जिसमे उपस्थित टंकेश्वर राठौर,टिकेश डनसेना, बन्दे सिंह चंदेल, मनोज डनसेना, उमेश चौहान,प्रमोद जांगड़े, कमल यादव,भोलू चंद्र, लोकनाथ निषाद, एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे