सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार जनसंपर्क कर लोगों के सुख-दुख एवं सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनसंपर्क में जुटी है इसी कड़ी में उन्होंने आज सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कोसीर के श्री भगतराम कोसरिया के सुपुत्र धरम सिंह कोसरिया एवं स्व0 सिरतू निषाद के सुपुत्र श्याम लाल निषाद (बनाऊ) व नीलकमल वैष्णव के माता श्रीमती भुवन देवी वैष्णव के दशगात्र उपरांत आज उनके गृह निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट मुलाकात कर इस दुखद घड़ी में परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना किए उल्लेखनीय हो की लगातार श्रीमती उतरी जांगड़े सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत धुआंधार जनसंपर्क कर लोगों के समस्या सुलझा लें एवं सुख दुख बांटने में जुटी हैं इसी कड़ी में शादी समारोह में शामिल होकर लोगों से भेंट मुलाकात किया और हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज लगातार 4 साल पूरे हो चुके हैं और सारंगढ़ विधानसभा के सभी गांव में हर सुख-दुख कार्यक्रम में मैं शामिल हो रही हूं और आगे भी यह दौरा जारी रहेगा मेरे लिए मेरी सारंगढ़ विधानसभा की जनता एवं जिले की लोकप्रिय जनता सर्वोपरि है।