खरसिया, गिरिश राठिया। रायगढ़ के खरसिया में सर्व आदिवासी समाज ने 05 अप्रैल बुधवार को भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर खरसिया थाना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत कर मानहानि एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है। पूरा मामला भाजपा प्रवक्ता के एक टीवी डिबेट कार्यक्रम में दिए गए विवादित बयान को लेकर है।
शिकायत में आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि 26 मार्च 2023 दिन रविवार को एक टीवी कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने बहस के दौरान दुर्भावना पूर्वक ईसाई मिशनरीज का नाम लेकर आदिवासी समाज को अपमानित किया है। जिससे पूरा समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत संबंधित पर कार्रवाई की जाए। कार्रवाई न होने की स्थिति में आदिवासी समाज ने नाराजगी और आक्रोश से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सर्व आदिवासी समाज से युवा महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सिदार, ब्लाक अध्यक्ष कांशीराम जगत, युवा अध्यक्ष धनंजय सिंह राठिया, सरपंच छेदीलाल राठिया, सरपंच जय सिंह सिदार, सरपंच मेहेत्तर सिदार, सरपंच धनेश्वरी सिदार, सौरिन बाई सिदार, कीर्ति कुमार राठिया, पार्षद ज्योति सिदार, डिग्री लाल जगत, लोमस राठिया, मंगल सिंह राठिया, दयाल सिंह राठिया, महेंद्र राठिया, खिलावन सिंह सिदार सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।