खरसिया, 04 अप्रैल। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता अभय मोहंती का 04 अप्रैल को जन्मदिन था, जिसका खुमार खरसिया में दिन भर रहा। जमीन से लेकर सोशल मीडिया में उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई देते रहे। दिन भर सोशल मीडिया अभय मोहंती के बधाई संदेश भरे पोस्टरों से पटा नजर आया। फोन कॉल्स पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी। वहीं खरसिया के मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शाम 5:00 बजे उनसे राजनीति के गुर सीखने वाले कांग्रेसी, समर्थकों, मित्रों एवं सहयोगियों द्वारा धूमधाम से उत्साहपूर्वक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती का जन्मदिन मनाया गया।
अपने चाहने वालों के द्वारा की गई तैयारियों को देखकर अभय मोहंती भावविभोर हो गए। कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने वरिष्ठ नेता को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अपने नेता को उपस्थित लोगों ने केक काटने का आग्रह किया तो उन्होंने जन्मदिन का केक काटा। केक काटते ही उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए धूमधाम से उत्साह पूर्वक उनका जन्मदिन मनाया। जन्मदिन की शुभकामनाओं से अभिभूत अभय मोहंती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
विदित हो कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती शहीद नंदकुमार पटेल के खास मित्रों में से एक हैं। मंत्री उमेश पटेल के बेहद करीबी श्री मोहंती नंदेली हाउस के किचन केबिनेट के खास माने जाते हैं। वर्तमान में श्री मोहंती प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पद की जिम्मेदारी भी वहन कर रहे हैं। ग्रामीण अंचल के चहेते नेताओं में से एक श्री मोहंती खरसिया विधानसभा में कांग्रेस के तुरुप के इक्के माने जाते हैं।
उनके जन्मदिन मनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्रानंद पटेल, युवा नेता नवीन गुप्ता, मसत राम, विजय राठिया, लीला राठिया, शिवनाथ चौहान, बंटू डनसेना, संतोष चौहान, अम्बिका चौहान, रामकुमार डनसेना, पुष्पा जायसवाल, वृंदा चौहान, पप्पू डनसेना, राजा मोहंती, गोपाल पटेल, मनोज चौहान, इंद्रदेव सिदार, जैकी चौहान, टंकेश्वर राठौर, झाडूराम, तिहारू राम, उमेश चौहान, केशव यादव, गुपत जायसवाल, प्रमोद चौहान, हेमलाल चौहान, कीर्तन पटेल, भानुप्रताप, शिव साहू, मोहन पटेल, लीलाम्बर पटेल, पुरुषोत्तम पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।