शक्ति नगरपालिका सफाई प्रभारी रोशन देवांगन से वार्ड क 12 की भाजपा पार्षद पुत्र गोविंद देवांगन युवा भाजपा नेता द्वारा टैंकर का मांग किया गया जिसपर तत्काल टैंकर उपलब्ध न कराने पर रोसन देवांगन के घर गुस कर परिवार वालो के सामने लात घुसो से पिटाई कर दिया गया जिससे रोसन देवांगन बुरी तरह घायल हो गए उक्त घटना के विरोध में समस्त नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया गया उक्त प्रदर्शन में सफाई नल जल स्वकचता दीदी बिजली कर्मचारी समेत स्वयम नगरपालिका cmo एवम समस्त कर्मचारी गन साथ थे पार्षद पुत्र की गुंडागर्दी के खिलाफ थाना में fir भी दर्ज करवाया गया है जिसपर पुलिस प्रसासन ने कठोर कारवाही करने का अस्वासन दिया है