रायगढ़ :-गेरवानी के आगे सरायपाली गांव में ओपेरा नाटक का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद राधेश्याम राठिया की गाड़ी के अगले हिस्से में बिजली गिरने से सांसद राधेश्याम राठिया अप्रिय घटना से बाल बाल बचे हैं।बताया जा रहा है सांसद की कार गांव की गली में ही पहुंची थी तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उनकी कार के अगले हिस्से में जा गिरी,जिससे उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।घटना के समय सांसद के साथ और भी 6 -7 लोग सवार थे,सांसद सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।