Bhuchalnews: खरसिया थाना में स्थानीय युवती ने अपने परिजनों के साथ भूपदेवपुर चौकी के अंतर्गत आरोपित रघुवीर चौहान ग्राम सिंघनपुर के खिलाफ छेड़कानी और दुष्कर्म के मामले में अपराध पंजीबद खरसिया थाना में किया पीड़िता ने बताई रघुवीर चौहान अक्सर कॉलेज जाते आते समय पीछा करता और उल्टा सीधा कमेंट करता और कहता था की प्यार करता हूं और शादी भी करूँगा इस बात को लड़की हमेशा इग्नोर करती थी पर रघुवीर चौहान ने कॉलेज जाते समय पिछले 15 अक्टूबर को बहला फुसलाकार अपने मोटरसाइकिल में बिठा कर भूपदेवपुर की तरफ ले गया और एक सुने स्कूल में बिना सहमति से जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया उसके कुछ दिन बाद रघुवीर ने लड़की को फोन पे बताया की मै अपने मोबाइल पर हम दोनों का अश्लील वीडियो बना रखा हूं और वीडियो को वयरल कर दूंगा और वयरल भी कर दिया वयरल वीडियो की जानकारी लड़की के परिजनों को हुआ तो पीड़िता को लेकर परिजनों रघुवीर चौहान के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 354( घ ),376,509( ख ) आई पी सी के तहत अपराध पंजीबद कराया खरसिया के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को घटना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए भूपदेवपुर दबीस दिया और आरोपी रघुवीर चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिघनपुर थाना भूपदेवपुर को गिरिफ्तार कर थाना खरसिया लाया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर कोर्ट में पेस किया गया माननीय न्यायलय द्वारा खरसिया पुलिस का रिमांड स्वीकृत कर आरोपी का जेल वारंट ईसू कर आरोपी को जेल दाखिल किया