रायगढ़ स्टेडियम में हुआ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
रायगढ़ । शुक्रवार की सुबह रायगढ़ स्टेडियम में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ी, युवा मतदाताओं और नए मतदाताओं ने कहा कि 7 मई 2024 को वे सभी मतदान करने जाएंगे।
जिला प्रशासन के निर्देशन और निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में सुबह 6:30 से रायगढ़ स्टेडियम में सिस्टोमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले वहां उपस्थित खिलाड़ियों, युवा मतदाताओं, नए मतदाताओं और स्वच्छता दीदियों द्वारा 7 में 2024 के अक्षर पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जो ऊंचाई से देखने पर आकर्षक लग रही थी। इसके बाद सभी नए मतदाता, युवा मतदाताओं एवं खिलाड़ियों को मतदान करने और लोकतंत्र में अहम भागीदारी निभाने संबंधित शपथ कमिश्नर चंद्रवंशी ने दिलाई। इस दौरान वहां उपस्थित रनर खिलाड़ियों के साथ कमिश्नर चंद्रवंशी ने स्टेडियम मैदान का एक चक्कर दौड़कर लगाया। खिलाड़ियों द्वारा मतदान जरूर करने संबंधित तख्ती रखी गई थी, जिससे वे दौड़ के दौरान मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं से 7 में 2024 को मतदान जरूर करने की अपील कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने सभी नए वोटर से परिचय प्राप्त किया और सभी को लोकतंत्र में अहम भागीदारी निभाते हुए मतदान जरूर करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ऐसे खिलाड़ी जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनके नाम को वोटर हेल्पलाइन द्वारा ऑनलाइन फॉर्म जमा करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान युवा खिलाड़ियों ने स्टेडियम में उनके खेल से संबंधित कुछ जरूरी व्यवस्थाएं करने की मांग की। इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया, लेखपाल अजय वर्मा, मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, स्टेडियम प्रभारी नायक, स्टेडियम कार्यालय से भीष्म साहू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा एवं नए मतदाता और निगम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।