माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली :- 05 अप्रैल 2024// जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सूक्ष्म नजर रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रो आब्जर्वर का जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके ने कहा कि लोकसभा बिलासपुर के अंतर्गत मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा हेतु माइक्रो आब्जर्वर को मतदान संबंधी प्रक्रियाओं का सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया गया, ताकि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में निर्वाचन कार्य व्यवस्थित, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. आईपी यादव एवं के. अहमद ने अधिकारियों को मतदान की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी, ताकि मतदान दलों के ऊपर सूक्ष्म नजर रख सके। इस अवसर पर संबंधित अधिकरी-कर्मचारी मौजूद रहे।