सारंगढ़ बिलाईगढ़ :-5 अप्रैल 2024/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटीईटी) और जून-जुलाई 2024 से शुरू होने वाले कई प्रकार के कोर्स में एडमिशन हेतु आवेदन आमंत्रित किया है, जिसमें प्रीएमसीए, पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी आदि के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2024 है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट (व्यापमं डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन) है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश, एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 है और पीएटी, पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 है।