Bhuchalnews: खरसिया विधानसभा क्षेत्र अपने सबसे सुनहरे दौर पर चलकर एक स्वर्णिम इतिहास लिखने की ओर अग्रसर हो रहा है ऐसा प्रतीत होता हैं, खासकर विगत करीब चार वर्षों से जब से प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनी हैं क्षेत्र के विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल खरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की अमरगाथा लिखने को आतुर हैं आसन्न विधानसभा सत्र में उन्होंने फिर खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध खोला अंचल के नाम से जाना पहचाने वाला क्षेत्र जो लगभग 40 आदिवासी बाहुल्य ग्रामो से मिलकर बना है खोला अंचल में समय बेसमय विधुत की समस्या उतपन्न होते रहती थी विदित हो कि खोला अंचल के करीब 40 ग्रामो में मदनपुर फीडर से विधुत आपूर्ति की जाती थी अत्यधिक दूर होने की वजह से उक्त 40 ग्रामो के लोगो को लो वोल्टेज एवं विधुत कटौती की मार झेलनी पड़ती थी तो खोला अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं आमजनता ने खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल को उक्त समस्या से अवगत कराया गया जिसकी सुखद परिणीति ये हुई कि के आज खोला अंचल के ग्राम जोबी, बर्रा में 380 लाख रुपये की लागत एक्सप्रेस फीडर लगाए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी हैं जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है खोला अंचल में एक्सप्रेस फीडर की स्वीकृति से क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामो की जनता में अत्यंत हर्ष एवं खुशी व्याप्त हैं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं आमजनों ने अंचल में एक्सप्रेस फीडर लगाए की स्वीकृति के लिए विकास दूत खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का आभार प्रकट धन्यवाद ज्ञापित किया है –