मोहला :- 05 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी अथवा किसी अन्य द्वारा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आम नागरिक इसकी शिकायत चुनाव आयोग में कर सकते हैं। इसके लिए 1950 टोल फ्री नंबर अथवा सी.विजिल मोबाइल ऐप या जिले में स्थापित कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। सी.विजिल (cvigil) एक आसान मोबाइल ऐप है। जिसे आम नागरिक प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आचार संहिता का उल्लंघन जैसे लुभावने सामग्री वितरण, बिना अनुमति के रैली, सभा, पोस्टर, बैनर, शराब पैसा आदि वितरण की कोई घटना पाते हैं तो उसे मोबाइल से फोटो खींचकर सी.विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके माध्यम से की गई शिकायत की त्वरित जांच करके निर्वाचन कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पुन: शिकायतकर्ता को इसकी रिपोर्ट भेजी जाती है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में शिकायत शाखा का कंट्रोल रूम नंबर 07747 299139 है। जिस पर सीधे कॉल करके या टोल फ्री नंबर 1950 में कॉल करके आम नागरिक निर्वाचन से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आवश्यकता पड़ने पर इन सुविधाओं का उपयोग अवश्य करें।