9 अप्रैल को ग्राम पचायत छपोरा में कलश यात्रा एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की गई अपील
सक्ती 5 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारअमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन में आज 5 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत मालखरौदा में आज ग्राम पचायत के सचिवों की बैठक जनपद सभाकक्ष में कम मतदान वाले ग्रामो में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर बैठक लिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी के आदिले द्वारा मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के मजदूरो को भी मतदान में भाग लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने, 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओ को मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने कहा गया। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार विभिन्न गांवों में लगातार रंगोली के माध्यम से तथा नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने कहा गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदिले के द्वारा बताया गया की ग्राम पचायत छपोरा में 9 अप्रैल को कलश यात्रा एवं मतदाता शपथ का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कलश यात्रा एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे आमजन से भाग लेने की अपील की है। जनपद पंचायत मालखरौदा में आयोजित बैठक में जनपद से समस्त करारोपण अधिकारी, तकनीकी सहायक, सर्व सचिव, रोजगार सहायक, समस्त जनपद स्टाफ, बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।